घुग्घुस-चंद्रपूर मार्गपर वियान्नी विद्या मंदिर कॉन्व्हेंट स्कुल है.
इस स्कुल मे शहर के बच्चे बडे पैमाने मे पढते है. घुग्घुस के जुल्फेकार (मुन्ना) रशीद अहेमद इनका लडका 8 वी कक्षा मे गया वो अपने लडके कि किताबे खरीदने स्कुल मे गये.
तब स्कुल के तरफसे कहा गया किताब खरीदने के लिए उन्हे नगद राशी ६ हजार रुपये के करीबन देने होगे. तब मुन्ना अहेमद ने कहा मेरे पास नगद राशी नही है मै ऑनलाईन पैसे देता हु
लेकिन स्कुल के कर्मचारीयोने ऑनलाईन पैसे लेनेसे मना करते हुवे उन्हे वापस घर भेज दिया.
सरकार कि और से कॅशलेस व्यवहार किजीये ऐसा कहा जाता है. पालकने स्कुलपर आरोप लगाया है कि नगद पैसा लेने के पीछे स्कुल भ्रष्टाचार कर रही है


0 Comments