घुग्घूस शहर मे भव्य रबरी बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 





घुग्घूस :  शहर मे 02 नंबर क्रिकेट क्लब द्वारा 05 जून 2025 से बौध्द विहार बैरमबाबा रोड अंसारी ले - आऊट भव्य रबरी बॉल के खुले सामनो का आयोजन किया जा रहा है 


इस प्रतियोगिता प्रथम पुरुस्कार 21,000 रुपयो का रखा गया ये पुरुस्कार भाजपा शहर अध्यक्ष विवेक बोढे द्वारा दिया जा रहा है 

द्वितीय पुरुस्कार 15,000 रुपये काँग्रेस नेता व किसानसेल माजी जिल्हाध्यक्ष रोशन पचारे, माजी शहर अध्यक्ष जावेद

 सिद्दीकी, व माजी एस. सि. सेल जिल्हाध्यक्ष पवन आगदारी द्वारा दिया जा रहा है 

तृतीय पुरुस्कार 11,000 रुपये स्वर्गीय सगीर सिद्दीकी ( टून्नू भाई ) इनके स्मुर्ती प्रित्यर्थ दिये गये है 


इस क्रिकेट सामनो के उदघाटन का समय सुबह दस बजे किया जायेगा इस टूर्नामेंट मे शामिल होने के लिए 1100 रुपयो की प्रवेश फी रखी गई है साथ Gojo साथ अनेक आकर्षक पुरुस्कार भी रखे गये है 

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी के तौर पे विवेक बोढे, शरीफ सिद्दीकी, रोशन पचारे, जावेद सिद्दीकी, पवन आगदारी इन्हें आमंत्रित किया गया है 

इस क्रिकेट टूर्नामेंट का संयोजन इम्रान कुरेशी,गुड्डू शेख, आशिष जंगम,अविनाश गोमासे, प्रतीक रामटेके,प्रणय कोंडावार स्वप्नील जंगम, अमित यादव,सुशांत गेडाम,रोहल कांबळे, राहुल आगदारी द्वारा किया गया है इस आयोजन मे सहभागी होने के लिए 02 नंबर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष प्रशांत अट्टेला 8805253827, उपाध्यक्ष रितिक जंगम 9284958113,सहसचिव अंगत दुर्गम 8237217668,सचिव राकेश आगदारी (बाबू )8766839428 इनसे संपर्क किजीये

Post a Comment

0 Comments